Share Market: 7 रुपये से 910 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, निवेश करते तो बन जाते करोड़पति
Advertisement
trendingNow11297288

Share Market: 7 रुपये से 910 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, निवेश करते तो बन जाते करोड़पति

Radico Khaitan Share: शेयर बाजार में लम्‍बे टिक कर आप करोड़पति बन सकते है. लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है, लेकिन किस कंपनी में निवेश करें. इस बात को लेकर लोग कंफ्यूज रहते है. कभी पेनी स्‍टॉक रहा रेडिको खेतान कंपनी का शेयर अब भारी डिमांड से खरीदा जा रहा है. 

Share Market: 7 रुपये से 910 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, निवेश करते तो बन जाते करोड़पति

Penny Stock Share Market:  शेयर मार्केट में पैसा लगाकर सब लोग करोड़पति बना बनना चाहते है. लेकिन शेयर मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है. कई लोग मार्केट में इंवेस्‍ट करके लाखों रुपये का नुकसान कर लेते है. शेयर मार्केट में कई शेयर ऐसे भी हैं जो लोगों को करोड़पति बना देते हैं. ऐसा ही एक शेयर रेडिको खेतान कंपनी का है. जिसका शेयर 7 रुपये से शुरू हुआ था जो अब 910 रुपये पर पहुंचा गया है. यानी कि इस कंपनी के शेयर ने लगभग 19 साल में 12 हजार परसेंट की बढ़ोतरी की है. जानिए इस शेयर के बारे में जो अभी भी लोगों को कमा कर दे रहा है. 

शेयर मार्केट में निवेश करना एक तरीके से व्‍यापार करने से भी ज्‍यादा घातक है. इसलिए ही मार्केट के एक्‍सपर्ट कहते है कि स्‍टॉक को लंबे समय तक होल्‍ड करके रखो. जिससे निवेशक को ज्‍यादा फायदा होगा. लेकिन किसी भी स्‍टॉक में लंबे समय तक निवेश करके कोई रिस्‍क लेना नहीं चाहता. आज हम आपको रेडिको खेतान कंपनी के शेयर के बारे में बताएंगे. जिसके शेयर में  सिर्फ 5 साल में लगभग 780 रुपये का उछाल दिखा है. 

एक साल में दिया अच्‍छा रिटर्न 

अगर आप 1 साल पहले भी निवेश कर देते तो आपको 8 परसेंट का रिटर्न मिल जाता. यानी अगर आप एक साल पहले रेडिको खेतान कंपनी में 1 लाख रूपये निवेश करते तो आपको अब 1 लाख 8 हजार रुपये मिल जाते. 

5 साल में 500 परसेंट रिटर्न  

रेडिको खेतान कंपनी का शेयर पिछले 5 साल में 500 फीसदी से भी ज्‍यादा बढ़ गया है. अगर आप इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रूपये निवेश कर देते तो आपको अब 6 लाख 60 हजार रुपये मिल जाते.

करोड़पति बना देता यह शेयर 

2003 में इस कंपनी के शेयर के दाम 7 रुपये थे. अगर उस समय किसी व्‍यक्ति ने इस कंपनी में 1 लाख रूपये इंवेस्‍ट किये होते तो आज उन शेयर की वैल्‍यू 1 करोड़ 20 लाख रुपये हो जाती.    

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news