Train Rule: चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें? इस बात का रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow11698621

Train Rule: चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें? इस बात का रखें ध्यान

Train: कई बार ऐसा देखने को मिला है कि हवा के झोंके या फिर अन्य किसी कारण की वजह से मोबाइल चलती ट्रेन से बाहर गिर जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों को अचानक से समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. ऐसे में लोगों को थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए और हड़बड़ाहट में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि ट्रेन की रफ्तार भी काफी तेज होगी.

Train Rule: चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करें? इस बात का रखें ध्यान

Train Ticket: ट्रेन का सफर काफी लंबा भी हो सकता है. वहीं ट्रेन से यात्रा करते हुए लोग टाइम पास के लिए अब मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल में लोग अपने पसंद का मनोरंजन कर ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा भी आसानी से तय कर लेते हैं. हालांकि अगर आप ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अपनी सीट की खिड़की के पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अनजाने में मोबाइल ट्रेन से बाहर भी गिर सकता है. अगर चलती ट्रेन से मोबाइल बाहर गिर जाए तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं...

ट्रेन से गिर जाए मोबाइल तो क्या करें?
कई बार ऐसा देखने को मिला है कि हवा के झोंके या फिर अन्य किसी कारण की वजह से मोबाइल चलती ट्रेन से बाहर गिर जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों को अचानक से समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. ऐसे में लोगों को थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए और हड़बड़ाहट में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि ट्रेन की रफ्तार भी काफी तेज होगी.

करें ये काम
ट्रेन से मोबाइल बाहर गिर जाने पर ज्यादातर लोग ट्रेन की जंजीर खींचने के बारे में सोचेंगे लेकिन ऐसा नहीं करना है. ट्रेन की चेन खींचने के भी कुछ नियम है, जिनको ध्यान में रखना होगा, नहीं तो सजा या जुर्माना भी हो सकता है. ऐसे में अगर ट्रेन से मोबाइल बाहर गिर गया है तो तुरंत ध्यान रखें कि आपका मोबाइल किस लोकेशन पर गिरा है. अगर उधर कोई इलेक्ट्रिक पोल है तो उसका नंबर नोट कर लें.

ऐसे मिलेगा मोबाइल
इसके बाद अगर आप फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं या फिर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में और आपके पास दूसरा मोबाइल फोन नहीं होने की स्थिति में तुरंत किसी से मोबाइल फोन की मदद लेकर RPF को मोबाइल गिर जाने की सूचना देनी चाहिए. RPF को बताएं कि आपका मोबाइल किस लोकेशन पर कौनसे स्टेशन के बीच और किस इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा था. इसके बाद RPF आपका मोबाइल खोजने के लिए वहां जाएगी और मोबाइल मिलने के बाद स्टेशन पर जमा कर देगी, जहां से आप अपना मोबाइल रिसीव कर सकते हैं.

जरूर पढ़ें:                                                                    

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news