HPBOSE 10th Result 2024: 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप, किसी के खिले चेहरे तो किसी को मिली मायूसी
Advertisement
trendingNow12237911

HPBOSE 10th Result 2024: 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप, किसी के खिले चेहरे तो किसी को मिली मायूसी

HPBOSE HP Board 10th 2024 out: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के जरिए अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानिए इस साल के टॉप 5 टॉपर्स कौन हैं...

HPBOSE 10th Result 2024: 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप, किसी के खिले चेहरे तो किसी को मिली मायूसी

HPBOSE HP Board 10th 2024 Toppers: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज, 7 मई को सुबह 10:30 बजे मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना HPBOSE कक्षा 10 का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. लड़कियों ने बाजी मारते हुए फिर अपना दबदवा कायम किया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल के टॉप 5 टॉपर्स के नाम और उनका स्कोर...

कितने छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए
इस साल कुल 44,775 लड़कियों और 46,847 लड़कों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 44,559 लड़कियां और 46,571 लड़के परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. HPBOSE ने इस साल का 10वीं का कुल पास प्रतिशत 74.61 फीसदी दर्ज किया है. 

एचपी 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप 
रिधिमा शर्मा ने HPBOSE कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने परीक्षा में 699 अंक हासिल किए. रिधिमा ने 99.86 प्रतिशत के साथ पूरे स्टेट में पहली पोजिशन हासिल की है.  

Top 5 स्टूडेंट्स
रिधिमा शर्मा (Ridhima Sharma) - 99.86%
कृतिका शर्मा  (Kritika Sharma) - 99.71%
शिवम शर्मा (Shivam Sharma) - 99.57%
धृति टेगटा (Dhriti Tegta) - 99.57%
रुशिल सूद (Rushil Sood) - 99.57%

टॉप 10 में कितने छात्र?
इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10 में लड़कों को पछाड़ते हुए लड़कियों ने अपना दबदबा कायम किया है. चाहे टॉप 5 टॉपर्स हो टॉप 10 की लिस्ट सबमें लड़कियां अव्वल रहीं. एचपी 10वीं रिजल्ट की टॉप 10 लिस्ट में 92 स्टूडेंट्स के नाम शामिल हैं, जिनमें से 72 लड़कियां हैं. 

ऐसे चेक और डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
अब होमपेज पर उपलब्ध 'HPBOSE मैट्रिक 2024' परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
बताए अनुसार अपनी जन्मतिथि और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
आपका HPBOSE 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
छात्र अपने हिमाचल प्रदेश 10वीं परिणाम 2024 का प्रिंटआउट निकाल लें. 

Trending news