UGC NET Result 2023 Date: यूजीसी नेट 2023 के रिजल्ट की तारीख, यहां चेक कर पाएंगे स्कोर कार्ड
Advertisement
trendingNow11795040

UGC NET Result 2023 Date: यूजीसी नेट 2023 के रिजल्ट की तारीख, यहां चेक कर पाएंगे स्कोर कार्ड

UGC NET Result 2023 Cut-Off: देशभर के 181 शहरों में 83 सब्जेक्ट के लिए दो फेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल 6,39,069 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र थे.

 

UGC NET Result 2023 Date: यूजीसी नेट 2023 के रिजल्ट की तारीख, यहां चेक कर पाएंगे स्कोर कार्ड

UGC NET Result 2023 Date Released: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने हाल ही में यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया 'यूजीसी नेट: एनटीए का लक्ष्य 26 या 27 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करना है.' यदि कोई बदलाव होगा तो अपडेट किया जाएगा.' इसलिए, यूजीसी नेट रिजल्ट इस सप्ताह में बुधवार या गुरुवार को उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार 13 से 22 जून तक यूजीसी नेट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूजीसी नेट जून 2023 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in 2023 पर उपलब्ध होगा. परीक्षा 83 सब्जेक्ट के लिए दो फेज में 13 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की गई थी. 

NTA UGC NET Result 2023 Direct Link
उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से एनटीए यूजीसी नेट जून रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

UGC NET Final Answer Key 2023
रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए फाइनल आंसर की अपलोड करेगा. यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की किसी भी वक्त आने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.

NTA UGC NET Result 2023 Marking Scheme

  • हर सवाल 02 (दो) नंबर का है.

  • हर सही जवाब के लिए उम्मीदवार को 2 नंबर मिलेंगे.

  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  • यदि कोई सवाल गलत पाया जाता है और सवाल हटा दिया जाता है, तो 2 नंबर (+2) दिए जाएंगे.

  • वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सवाल को अटेंप्ट किया है. इसका कारण मानवीय त्रुटि या तकनीकी त्रुटि हो सकती है.

  • देशभर के 181 शहरों में 83 सब्जेक्ट के लिए दो फेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल 6,39,069 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र थे.

Trending news