क्या फिर चुनेगी जनता या पलट जाएगी बाजी? जानें रांची सांसद संजय सिंह का सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow12235913

क्या फिर चुनेगी जनता या पलट जाएगी बाजी? जानें रांची सांसद संजय सिंह का सोशल स्कोर

Ranchi Lok Sabha Seat: 25 अगस्त 1959 को जन्मे संजय सेठ साल 2019 से रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने उनको ही मैदान में उतारा है. झारखंड में 4 फेज 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं.

क्या फिर चुनेगी जनता या पलट जाएगी बाजी? जानें रांची सांसद संजय सिंह का सोशल स्कोर

Lok Sabha Election 2024: भारत में 18वीं लोकसभा को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. दो फेज की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होनी है. भीषण गर्मी में लोग लाइनों में लगकर वोट डाल रहे हैं. जबकि नेताओं को घर-घर जाकर इतनी गर्मी में वोट मांगने में पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया उनके लिए बड़ा हथियार है, जिससे वह अपने फॉलोअर्स ही नहीं बल्कि अन्य लोगों तक भी बात पहुंचा सकते हैं.

चुनाव में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर जानने के लिए Zee न्यूज ने मुहिम शुरू की है, जिसका नाम है लीडर सोशल स्कोर (LSS). आज हम आपको रांची से मौजूदा बीजेपी सांसद संजय सेठ के बारे में बताएंगे.

संजय सेठ को फिर दिया मौका

25 अगस्त 1959 को जन्मे संजय सेठ साल 2019 से रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने उनको ही मैदान में उतारा है. झारखंड में 4 फेज 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं. साल 2014 से बीजेपी इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दबदबा रहा है.

1991, 1996, 1998 और 1999 में बीजेपी के राम तहल चौधरी सांसद रहे तो उसके बाद 2014 में वह फिर सांसद चुने गए. 2019 में बीजेपी ने संजय सिंह को मौका दिया. उन्हें भी बंपर जीत मिली. संजय सेठ को 7,06,828 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के सुबोध कांत सहाय को 4,23,802 वोट. 

2 मई को दाखिल किया था नामांकन

हाल ही में 2 मई को संजय सेठ ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. संजय सेठ अपने कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताते हैं. उन्होंने कहा कि उनके सांसद रहते हुए रांची समेत कई और रेलवे स्टेशनों का 2400 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण हुआ. रांची को तीन वंदे भारत ट्रेनें मिलीं. संजय सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्विटर पर 50.5K फॉलोअर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर 13K फॉलोअर्स.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Sanjay Seth

Social Media Score

Scores
Over All Score 14
Digital Listening Score6
Facebook Score0
Instagram Score19
X Score64
YouTube Score0

TAGS

Trending news