Delhi: शादी से कुछ घंटे पहले जिम ट्रेनर की हत्या, 15 बार किया गया चाकू से वार, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12146596

Delhi: शादी से कुछ घंटे पहले जिम ट्रेनर की हत्या, 15 बार किया गया चाकू से वार, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

Delhi Gym Trainer Murder:  पुलिस ने बतया कि हत्या के बाद से जिम ट्रेनर के पिता लापता थे. पुलिस के मुताबिक जिम ट्रेनर का विवाह गुरुवार को होने वाला था. 

Delhi: शादी से कुछ घंटे पहले जिम ट्रेनर की हत्या, 15 बार किया गया चाकू से वार, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

Delhi Gym Trainer Murder Case: साउथ दिल्ली में बुधवार रात को 29 वर्षीय एक जिम ट्रेनर की उसकी शादी से कुछ घंटे पहले घर पर हत्या कर दी गई. जिम ट्रेनर के चेहरे और सीने पर 15 बार चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मुख्य संदिग्ध जिम प्रशिक्षक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दक्षिणी दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में हुई.

न्यूज एजेंसी एएनआई के पुलिस ने गुरुवार को कहा, 'गौरव सिंघल के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उसे 15 बार चाकू मारा गया है. हत्या के बाद से उसके पिता लापता थे.'

पिता-पुत्र के बीच नहीं थे मधुर संबंध'
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि पिता-पुत्र के बीच मधुर संबंध नहीं थे. पुलिस ने कहा, 'आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था.'

गुरुवार को थी गौरव की शादी
इससे पहले पीटीआई-भाषा के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि पुलिस को रात करीब 12.30 बजे घटना के बारे में फोन पर सूचना मिली. उन्होंने बताया कि हमले के बाद गौरव के परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘सिंघल का विवाह समारोह गुरुवार को निर्धारित था.… यह एक ‘अरेंज मैरिज’ थी.’

सिंघल के परिवार के सदस्यों ने क्या कहा?
पीटीआई भाषा के मुताबिक सिंघल के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें परिवार से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर किसी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है.

मृतक के चाचा ने कहा, ‘ मुझे लगभग आधी रात को मेरे भतीजे की हत्या के बारे में फोन आया. मैं तुरंत घर आ गया. जब मैं वहां पहुंचा, तो गौरव के परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए थे… हमें परिवार की ओर से किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है.’

परिवार के एक अन्य सदस्य जयप्रकाश सिंघल ने कहा, ‘उसकी हत्या किसने की, इस बारे में पूरे परिवार को कोई जानकारी नहीं है. हमने कोई चीख नहीं सुनी क्योंकि घर के पास ढोल बज रहा था. पुलिस को मामले की ठीक से जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. ’

(एजेंसी इनपुट के साथ )

(फोटो- फाइल)

Trending news