उर्वशी रौतेला MMA फाइटर कॉनर मैकग्रेगर से ले रहीं ट्रेनिंग, खुद शेयर की PHOTOS
Advertisement
trendingNow12089810

उर्वशी रौतेला MMA फाइटर कॉनर मैकग्रेगर से ले रहीं ट्रेनिंग, खुद शेयर की PHOTOS

Urvashi Rautela Trains With MMA Fighter: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड फेमस एमएमए फाइटर कॉनर मैकग्रेगर के साथ तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने बताया है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एमएमए फाइटर कॉनर मैकग्रेगर से ट्रेनिंग ले रही हैं.

'NBK109' में देखने को मिल सकता है उर्वशी रौतेला का अलग अवतार

Urvashi Rautela Trains With MMA Fighter: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला तेलुगु स्टार नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं, जिसे अस्थायी रूप से 'NBK109' कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है और उर्वशी रौतेला को भी इस फिल्म में एक अलग अवतार में देखा जा सकता है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मार्शल आर्टिस्ट और प्रोफेशनल बॉक्सर कॉनर मैकग्रेगर से एक्शन और स्टंट सीखे हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड फेमस एमएमए फाइटर कॉनर मैकग्रेगर (MMA Fighter Conor McGregor) के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह कॉनर मैकग्रेगर के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं. उर्वशी ने अपने कैप्शन में यह भी बताया है कि वह इस फिल्म में फीमेड लीड कर रही हैं, जो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

कॉनर मैकग्रेगर ने की उर्वशी रौतेला की तारीफ
वहीं, दूसरी तरफ उर्वशी रौतेला के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए एमएमए फाइटर कॉनर मैकग्रेगर ने कहा, ''शाहरुख खान के बाद मैं जिस एकमात्र बॉलीवुड फिल्म हस्ती को जानता हूं वह उर्वशी रौतेला हैं. जरा उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता को देखिए. वह एक बेहतरीन अदाकारा और कलाकार हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''वह बेहद सुंदर हैं. मुझे यकीन है कि आप उन्हें जल्द ही और ज्यादा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में देखेंगे. उनके पास अमेजिंग फिटनेस रिपोर्ट है.

उर्वशी रौतेला के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके 109', सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुडा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश 2' और 'ब्लैक रोज' जैसे प्रोजेक्ट हैं. एक्ट्रेस 'जेएनयू' नामक अपकमिंग फिल्म में भी दिखाई देंगी, जो एक बायोपिक है, जहां वह जेसन डेरुलो के साथ स्पेशल म्यूजिक वीडियो के साथ एक कॉलेज पॉलिटिशियन की भूमिका निभा रही हैं.

Trending news