अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में ऐसी हरकत करना चाहते थे विधु विनोद चोपड़ा, पहली मुलाकात में बिग बी संग थे बेहद रूड
Advertisement
trendingNow12231666

अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में ऐसी हरकत करना चाहते थे विधु विनोद चोपड़ा, पहली मुलाकात में बिग बी संग थे बेहद रूड

Vidhu Vinod Chopra: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जब काम के दौरान दोनों के बीच बहस के चलते उनका मूड बहुत खराब हो गया था. 

अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में ऐसी हरकत करना चाहते थे विधु विनोद चोपड़ा

Vidhu Vinod Chopra On Amitabh Bachchan: ‘12वीं फेल’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को हिंदी सिनेमा शानदार और यादगार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने याद करते हुए बताया था कि जब काम के दौरान दोनों के बीच बहस के चलते उनका मूड बहुत खराब हो गया था. 

उन्होंने बताया कि वे हृषिकेश मुखर्जी की सिफारिश लेकर उनके पास गए थे और उनके पास एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म थी. निर्माता ने आगे बताया कि बिग बी उनके साथ काम करने को राजी भी हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला ले लिया, क्योंकि उन्हें वो बेहतर लगा. हालांकि, बाद में उन्होंने 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' फिल्म में एक साथ काम किया. ‘12वीं फेल’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इंटरव्यू में और भी कई राज खोले. 

बिग ही की वैनिटी वैन में यूज करना चाहते थे वॉशरूम

केलॉग मैनेजमेंट स्कूल में बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता ने बताया कि पहली मुलाकात में उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी कि वो अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में वॉशरूम का इस्तेमाल करना चाहते थे. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'उनके साथ फिल्म बनाना उनके पर्सनल वॉशरूम को यूज करने जितना जरूरी नहीं था'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनसे बस में मिलने गया था. उस समय, पूरे शहर में चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में शौचालय है. मैं उनके साथ पहली मुलाकात में काफी रूड था'.

अरहान खान के पॉडकास्ट में पैप्स ने खोले सितारों के राज, बताया कैटरीना से अनन्या तक ने PHOTOS हटाने के लिए की डील

अमिताभ बच्चन के साथ थे बहुत रूड 

विधु विनोद चोपड़ा ने आगे बताया, 'मेरा नाम भले ही बहुत प्रभावशाली न हो, लेकिन मेरी फिल्म प्रभावशाली है, क्या आप इसे देख सकते हैं? उन्होंने मेरा गुस्सा देखा और वे सहमत हो गए'. निर्माता ने बताया कि उन्होंने अमिताभ से कहा, ‘वे उनकी फिल्म शाम पांच बजे से पहले किसी भी समय देख सकते हैं’. विधु ने देखा कि अमिताभ, हृषिकेश दा और रेखा सभी काम में बिजी हैं. उनके बीच कुछ बातचीत चल रही है. इसलिए वो बाहर जाकर बैठ गए. चार बज चुके थे और उन्हें लगा कि वह उनकी फिल्म अब नहीं देखेंगे.

रेखा के साथ देखी थी फिल्म

निर्माता ने आगे बताया, ‘तभी मुझे मेरे कंधों पर एक हाथ महसूस हुआ वो अमिताभ बच्चन थे. उन्होंने कहा ‘आपके पास पांच बजे तक की बुकिंग है? चलिए. उन्होंने कहा क्या मैं अपने दोस्त को साथ ला सकता हूं? वे दोस्त रेखा थीं’. विधु विनोद ने आगे बताया कि ये ही वो समय था जब उन्हें लगा कि वे अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं. विधु ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा क्या मैं आपकी वैन का शौचालय इस्तेमाल कर सकता हूं. इस तरह उनका वॉशरूम इस्तेमाल करने की मेरी वह इच्छा पूरी हुई'. 

Trending news