Saif Ali Khan ने 36 की उम्र में Heart Attack के बाद इन 3 चीजों से बना ली थी दूरी, आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है ये हेल्थ सीक्रेट
Advertisement
trendingNow12197986

Saif Ali Khan ने 36 की उम्र में Heart Attack के बाद इन 3 चीजों से बना ली थी दूरी, आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है ये हेल्थ सीक्रेट

Causes Of Heart Attack: हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण लाइफस्टाइल की खराब आदतें होती हैं. व्यक्ति इससे परहेज करके हार्ट को आसानी से हेल्दी रख सकता है. 

 

Saif Ali Khan ने 36 की उम्र में Heart Attack के बाद इन 3 चीजों से बना ली थी दूरी, आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है ये हेल्थ सीक्रेट

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर 53 साल के सैफ अली खान अपनी एज से कई साल छोट नजर आते हैं. लेकिन इसके पीछे का राज हमेशा फिटनेस रूटीन फॉलो करना नहीं रहा है. बल्कि 36 साल में हार्ट अटैक आने के बाद जीवनशैली में किए गए जरूरी बदलाव हैं.

जी, हां सैफ अली खान अपनी यंग एज में हार्ट अटैक से गुजर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी सेहत को बहुत सीरियसली लिया और उन तीन आदतों से दूरी बना ली जो इंसान के शरीर को अंदर से खोखला बना देते हैं. 

सिगरेट से परहेज

एक टाइम पर सैफ अली खान काफी सिगरेट पीते थे लेकिन हार्ट अटैक के बाद उन्होंने पूरी तरह से सिगरेट पीनी छोड़ दी है. बता दें कि सिगरेट पीने से ब्लड सर्कुलेशन खराब हो जाता है जिससे हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ने लगता है. स्मोकिंग खून की नली को पतला करने के लिए जिम्मेदार होता है.

शराब से दूरी

सैफ ने हार्ट अटैक के बाद से शराब पीना लगभग बंद कर दिया है. बता दें कि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के अनुसार, शराब और हाई ब्लड प्रेशर में बहुत सीधा संबंध होता है. ऐसे में लंबे समय तक ब्लड प्रेशर का हाई लेवल बना रहने से हार्ट की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है जिससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.  

बाहर के खाने से परहेज

बताया जाता है कि एक समय पर सैफ अली खान बाहर का खाना खाना खूब पसंद करते थे. लेकिन हार्ट अटैक से गुजरने के बाद एक्टर ज्यादा घर का बना खाना खाते हैं.

इस चीज से रखते हैं खुद को फिट

53 की उम्र में खुद को फिट रखने के लिए सैफ अली खान जिम नहीं जाते हैं. रेगुलर सुबह-सुबह योग करते हैं. बता दें कि योग से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक सेहत भी दुरुस्त होता है, जो कि हेल्दी हार्ट के लिए बहुत जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें-  हार्दिक पांड्या से वरूण धवन तक इन 7 योगासन को रोज करते हैं सेलिब्रिटी, जानें क्या है इसके फायदे

 

Trending news