गिरगिट जैसे रंग बदलती है ये झील, गर्मियों में यहां टूट पड़ते हैं टूरिस्ट

देवभूमि

देवभूमि उत्तराखंड में कई झीले है जिनका अलग- अलग महत्व है. इन सब में एक झील ऐसी भी है जिसके बारें में जानकर आप चौंक जाएंगे.

नैनी झील

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनी झील के अलावा भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, कमलताल, गरुड़ ताल सहित और भी बहुत झीलें मौजूद हैं.

खुर्पाताल झील

लेकिन आज हम बात करे रहे है खुर्पाताल झील की जो अपनी अनोखी खासियत के कारण जानी जाती है.

12 किलोमीटर

खुर्पाताल झील जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

खासियत

इस झील की खासियत ये है कि साल भर ये झील अपना रंग बदलती रहती है. इसी वजह से यहां पर्यटकों भी भीड़ लगी रहती है.

भविष्य का संकेत

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस झील का रंग भविष्य का संकेत देता है, जैसे- हल्का लाल रंग, विपदा आने का संकेत है.

धानी हरा

मार्च महीने में इसका रंग धानी हरा हो जाता है, जो यहां के लोगों के मुताबिक खुशहाली का प्रतीक है.

रंग बदलने के पीछे

दूसरी तरफ कई लोगों का ये भी मानना है कि झील का रंग बदलने के पीछे झील के भीतर मौजूद कई तरह की शैवाल यानि एल्गी हैं.

गाय के खुर

अपने रंग बदलने की खासियत को लेकर फेमस इस झील का का आकर गाय के खुर की तरह है. इसीलिए इस जगह का नाम खुर्पाताल रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story