मेधा शंकर से लेकर सोनम बाजवा तक, इनके सूट की कीमत देखकर चौक जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12050924

मेधा शंकर से लेकर सोनम बाजवा तक, इनके सूट की कीमत देखकर चौक जाएंगे आप

क्या आप जानती है हैं कि सेलिब्रिटीज जिन डिजाइनर के कपड़े पहनती हैं, उनकी  कीमत डॉलर में होती है? आज हम आपको इस लेख में मेधा शंकर और सोनम बाजवा के सूट की कीमत बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप चौक जाएंगे.

मेधा शंकर से लेकर सोनम बाजवा तक, इनके सूट की कीमत देखकर चौक जाएंगे आप

हम में से कई महिलाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस की ड्रेसेस का सेम पीस अपनी मार्केट से ले सकती हैं, जोकि बहुत ही कम दाम में उपलब्ध हो सकते है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये एक्ट्रेस जो सूट या ड्रेस पहनती हैं उनकी कीमत क्या होती है? सेलिब्रिटीज द्वारा पहनी गई इन ड्रेस की कीमत डॉलर में है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि एक्ट्रेसेस के कपड़ों की असल कीमत क्या होती है.

सोनम बाजवा का 372 डॉलर का सूट

fallback

पंजाबी फिल्मों में और सबके दिलों में अपनी पहचान बनाने वाली सोनम बाजवा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने मरियम हुसैन के कलेक्शन का एक सूट पहना है. वैसे तो सोनम हर ऑउटफिट में अच्छी लगती है लेकिन इस अँधेरी रात में चमकते किसी तारे से कम नहीं लग रही है. जानते हैं

सोनम के सूट से जुड़ी बातें

  • इस सूट की कीमत 372 डॉलर यानी कि 30,921 रुपए है.
  • ब्लैक कलर का ये सूट प्योर रॉ सिल्क फैब्रिक से बना है.
  • सूट के साथ ऑलिव कलर का दुपट्टा भी है.
  • ऑर्गेंजा फैब्रिक के इस दुपट्टे में ज़री की एम्ब्रोइडरी इस और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है.
  • ज़री वर्क वाला ये सूट इतना सुंदर है कि हर लड़की चाहेगी की ऐसा ही सूट उसके वार्डरोब में भी हो.

168 डॉलर का है मेधा का अंगरखा

fallback

हाल ही में आई फिल्म 12th फेल की एक्ट्रेस मेधा शंकर खूब चर्चा में है. उनकी एक्टिंग की भी लोग खूब प्रशंसा कर रहे है. हाल ही में उन्हें अंगरखा कुर्ती में स्पॉट किया गया, जिसमें वो बहुत ही प्यारी दिख रही थीं. वायरल बिरयानी के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड की गई अपनी एक वीडियो को मेधा ने अपनी स्टोरी पर भी लगाया। स्टोरी पर उन्होंने उस डिजाइनर को भी मेंशन किया जिसका कलेक्शन उन्होंने वियर किया हुआ था.

मेधा के सूट से जुड़ी बातें

  • मेधा का ये सूट प्रीविन के ऑफ वाइट कलेक्शन में से एक है.
  • इस अंगरखा की कीमत 13,999 रुपए है.
  • कॉटन मुलमुल के फैब्रिक वलए इस अंगरखा के साथ सॉफ्ट नेट दुपट्टा भी है.
  • ऑफ वाइट रंग के इस अंगरखा में बहुत ही खूबसूरत एम्ब्रोइडरी वर्क किया गया है.
  • इस सिंपल से दिखने वाले इस सूट का भार 1.25 kg है.

हमें कमेंट करके बताएं कि आप किस एक्ट्रेस की कौन सी ड्रेस का रियल प्राइस जानना चाहती है. हम इसी तरह फैशन से जुड़े नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे।

Trending news