चमक पाने के चक्कर में स्किन ना हो जाएं बेकार, एक्सपर्ट से जानें वो ब्यूटी हैक्स जो बिगाड़ सकते हैं आपका चेहरा
Advertisement
trendingNow12248073

चमक पाने के चक्कर में स्किन ना हो जाएं बेकार, एक्सपर्ट से जानें वो ब्यूटी हैक्स जो बिगाड़ सकते हैं आपका चेहरा

आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे स्किन एक्सपर्ट सख्त मना करते हैं. साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि इन गलतियों से कैसे बचा जा सकता है.

चमक पाने के चक्कर में स्किन ना हो जाएं बेकार, एक्सपर्ट से जानें वो ब्यूटी हैक्स जो बिगाड़ सकते हैं आपका चेहरा

सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के नुस्खे सामने आते रहते हैं. जिन्हें हम अक्सर आजमाने के लिए ललचाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये नुस्खे फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं

आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे स्किन एक्सपर्ट सख्त मना करते हैं. साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि इन गलतियों से कैसे बचा जा सकता है.

1. नींबू और चीनी का स्क्रब
नींबू और चीनी का स्क्रब चेहरे के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. नींबू में मौजूद एसिड त्वचा को रूखा और बेजान बना सकता है. वहीं, चीनी के दाने चेहरे पर छोटे-छोटे घाव कर सकते हैं.

2. मुहांसों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल
टूथपेस्ट में मौजूद तत्व मुहांसों को सुखाने में मदद तो कर सकते हैं, लेकिन यह त्वचा को काफी रूखा बना देता है. साथ ही, स्किन में जलन और लालिमा भी हो सकती है.

3. रात को मेकअप लगाकर सोना
रात को मेकअप लगाकर सोना स्किन के लिए बहुत हानिकारक है. इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे मुंहासे और अन्य स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. सोने से पहले मेकअप को अच्छे से साफ करना जरूरी है.

4. वैक्सिंग से पहले लोशन लगाना
वैक्सिंग से पहले स्किन पर लोशन लगाना गलत है. इससे वैक्स बालों पर अच्छी तरह से चिपक नहीं पाता है, जिससे वैक्सिंग में दिक्कत होती है. वैक्सिंग से पहले स्किन को साफ और सूखा रखना चाहिए.

5. बर्फ से चेहरे की रोजाना मसाज
बर्फ से चेहरे की रोजाना मसाज करने से फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. इससे स्किन की नसें सिकुड़ सकती हैं और झुर्रियां पड़ने का खतरा बढ़ सकता है.

स्किन विशेषज्ञ डॉ. अंजलि शर्मा का कहना है कि घरेलू नुस्खे अपनाने से पहले यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन के प्रकार को समझें. साथ ही, किसी भी नए प्रोडक्ट को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपको किसी भी तरह की जलन या लालिमा दिखाई देती है, तो उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें.

Trending news