Post Office से खुलवा सकते हैं इन योजनाओं में खाता, काफी काम आ सकती हैं ये Savings Schemes
Advertisement
trendingNow11839448

Post Office से खुलवा सकते हैं इन योजनाओं में खाता, काफी काम आ सकती हैं ये Savings Schemes

Post Office: इंवेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की ओर से भी कई प्रकार की स्कीम उपलब्ध करवाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए लोग पोस्ट ऑफिस में कम वक्त के लिए या भी लंबे वक्त के लिए इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में...

Post Office से खुलवा सकते हैं इन योजनाओं में खाता, काफी काम आ सकती हैं ये Savings Schemes

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम भारतीय जमाकर्ता के वित्तीय पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा होती हैं. लाखों-करोड़ों लोग देश में पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इंवेस्ट करते हैं. यह उनकी देशव्यापी पहुंच, जोखिम-मुक्त और अपेक्षाकृत उच्च ब्याज दर की जरूरतों से मदद करती हैं. इसके अलावा सभी उम्र और पृष्ठभूमि के छोटे खाताधारकों, गरीब और अशिक्षित लोगों को भारतीय डाक सेवा से निपटना कुछ हद तक आसान लगता है क्योंकि यह जमाकर्ताओं के पैसे पर संप्रभु गारंटी के साथ आता है जबकि कमाई करने वाले पेशेवर भी अपने निवेश पर अर्जित ब्याज पर टैक्स बेनेफिट उठा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस स्कीम
वित्तीय पोर्टफोलियो बनाने में मदद करने के लिए भारतीय डाकघर के जरिए कई बचत योजनाएं संचालित की जाती है. इन स्कीम के तहत अलग-अलग इंवेस्टमेंट राशि हो सकती है और अलग-अलग ब्याज की दर भी हो सकती है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के जरिए चलाई गई स्कीम में लोगों को सेविंग करने, इंवेस्टमेंट करने के साथ ही टैक्स बचत करने का भी मौका मिलता है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस के जरिए नीचे बताई गई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

- डाकघर बचत खाता​​​​​​.
​- राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD).
​- राष्ट्रीय बचत समय जमा खाता.
​- राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता.
​- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता.
​- सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF).
- सुकन्या समृद्धि खाता.
​- राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र.
​- किसान विकास पत्र (KVP).
​- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र.

इंवेस्टमेंट
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम लोगों को अलग-अलग प्रकार के फायदे उपलब्ध करवाती है. साथ ही इन स्कीम के जरिए लोग शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों ही तरीक से इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. ऐसे में लोग योग्यता के हिसाब से अपनी पसंद की स्कीम चुन सकते हैं और रिटर्न आदि के लिहाज से बेहतर स्कीम में इंवेस्टमेंट करने की शुरुआत कर सकते हैं

Trending news