Asian Games: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत, इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव
Advertisement
trendingNow11882940

Asian Games: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत, इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव

Asian Games News: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत की है. दरअसल, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियो को एशियन गेम्स में भाग लेने में रोड़ा अटकाया है. अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ी कागज पूरे नहीं होने की वजह से टीम के साथ चीन नहीं पहुंच पाईं. 

Asian Games: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत, इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव

Asian Games: चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत की है. दरअसल, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियो को एशियन गेम्स में भाग लेने में रोड़ा अटकाया है. अरुणाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ी कागज पूरे नहीं होने की वजह से टीम के साथ चीन नहीं पहुंच पाईं. अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों को वूशू खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करना था.

चीन ने एक बार फिर की कायराना हरकत

कल से चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स की शुरुआतहोनी है. इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए स्टेपल्ड वीजा दिया था. अरुणाचल प्रदेश की इन तीन खिलाड़ियों का नाम न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु है. चीन की इस हरकत पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमारे खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करना भेदभावपूर्ण रवैया दर्शाता है. 

भारतीय खिलाड़ियों के साथ कर दिया भेदभाव

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को चीन द्वारा अनुमति ना देने पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'भारतीय नागरिकों के साथ उनकी पहचान और डोमिसाइल के आधार पर चीन के भेदभाव वाले रवैये को भारत पुरजोर तरीके से खारिज करता है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, हिस्सा है और अभिन्न हिस्सा रहेगा. चीन ने एशियन गेम्स के नियमों का भी उल्लंघन किया है. चीन के इस रवैये के विरोध में भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना चीन का प्रस्तावित दौरा रद्द किया है.

Trending news