DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से लिया बदला, जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
Advertisement
trendingNow12238680

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से लिया बदला, जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals : आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया.

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से लिया बदला, जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
LIVE Blog

IPL 2024 DC vs RR : आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली की 12 मैचों में यह छठी जीत है. उसके अब 12 अंक हो गए. दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पीछे छोड़ दिया. जीत के साथ ही उसने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. दूसरी ओर, राजस्थान को 11 मैचों में तीसरी हार मिली है. उसके खाते में 16 अंक हैं और हार के बाद भी वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है. राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब इंतजार करना होगा. इस मैच को जीतने पर टीम सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाती.

मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए. उसके लिए अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद पर 65 और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंद पर 50 रन बनाए.  रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. उसके लिए संजू सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन बनाए, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए. दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.

07 May 2024
23:39 PM

DC vs RR: पॉवेल नहीं कर पाए मैच फिनिश, राजस्थान हारा

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को रखा है. राजस्थान के रोवमन पॉवेल मैच को फिनिश नहीं कर पाए. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 29 रन बनाने थे, लेकिन पॉवेल 20वें ओवर में आउट हो गए. उनके आउट होते ही राजस्थान की टीम मैच हार गई.

23:04 PM

IPL 2024 DC vs RR Live: सैमसन और शुभम आउट

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका संजू सैमसन के रूप में 16वें ओवर में लगा. मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया. सैमसन 46 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके बाद अगले ओवर में शुभम दुबे भी आउट हो गए. शुभम को खलील अहमद ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया. शुभम ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. राजस्थान का स्कोर 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन है. उसे जीत के लिए 20 गेंद पर 42 रन बनाने है. रोवमन पॉवेल और डोनोवन फरेरा क्रीज पर हैं.

22:41 PM

TATA IPL 2024 Live: राजस्थान का स्कोर 148/3

राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन और शुभम दुबे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. सैमसन ने 38 गेंद पर 79 और शुभम ने 6 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 19 गेंद पर 45 रन की साझेदारी कर ली है. राजस्थान को 6 ओवर में जीत के लिए 74 रन बनाने हैं. रियान पराग 22 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. रासिख सलाम ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.

 

22:02 PM

DC vs RR Live Score Updates: बटलर को अक्षर ने किया आउट

राजस्थान को दूसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया. उन्होंने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. बटलर ने 17 गेंद पर 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. राजस्थान ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 16 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बटलर के आउट होने के बाद रियान पराग क्रीज पर आए हैं.

21:28 PM

DC vs RR Live: राजस्थान को पहला झटका, 6/1 स्कोर

राजस्थान को पहले ही ओवर में झटका लगा है. यशस्वी जायसवाल के रूप में दिल्ली को पहली सफलता मिली है. महज 6 रन के स्कोर पर टीम को झटका लगा. अब सैमसन और बटलर मोर्चे पर हैं.

21:16 PM

DC vs RR Live Score Updates: राजस्थान को मिला 222 रन का टारगेट

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए. राजस्थान को 222 रन का टारगेट मिला है. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद पर 65 रन बनाए. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए. गुलबदीन नईब ने 19 रन का योगदान दिया. ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 15-15 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

20:46 PM

DC vs RR Live: दिल्ली का स्कोर 15 ओवर में 156/5

दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स 5 और गुलबदीन नईब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को पांचवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. वह 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. चहल ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया. उन्होंने 13 गेंद पर 15 रन बनाए.

20:34 PM

IPL 2024 DC vs RR Live: अश्विन को मिली तीसरी सफलता

रविचंद्रन अश्विन ने अभिषेक पोरेल को आउट कर मैच में तीसरी सफलता हासिल की. उन्होंने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर पोरेल को संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया. अभिषेक ने 36 गेंद पर 65 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. दिल्ली ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 13 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 एक रन बनाकर नाबाद हैं.

20:20 PM

TATA IPL 2024 Live: अश्विन को मिली दूसरी सफलता

रविचंद्रन अश्विन को दूसरी सफलता 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिली. उन्होंने अक्षर पटेल को रियान पराग के हाथों कैच कराया. अक्षर ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए. दिल्ली ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 27 गेंद पर 46 और ऋषभ पंत 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

20:03 PM

IPL 2024 DC vs RR Live: शाई होप हुए रनआउट

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर लगा. शाई होप दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. संदीप शर्मा की गेंद पर अभिषेक पोरेल ने सामने की ओर शॉट खेला. गेंद संदीप के हाथ से लगकर स्टंप से जा टकराई. नॉन-स्ट्राइक एंड पर शाई होप क्रीज से बाहर थे और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. होप ने 1 गेंद पर 1 रन बनाए. दिल्ली ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 78 रन बना लिए. अभिषेक पोरेल 12 गेंद पर 22 और अक्षर पटेल 3 गेंद पर 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

19:57 PM

DC vs RR Live: तूफानी फिफ्टी लगाकर मैकगर्क आउट

दिल्ली के ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क 20 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 19 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. मैकगर्क अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने अश्विन ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर डोनोवन फरेरा के हाथों कैच कराया. दिल्ली ने 5 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 9 गेंद पर 17 और शाई होप 1 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:29 PM

DC vs RR Live: दिल्ली की सूझ-बूझ भरी शुरुआत, 16/0 स्कोर

दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ किफायती शुरुआत की है. जेक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ने मिलकर दो ओवर में 16 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में नजर आ रही है. 

19:15 PM

DC vs RR Live Score Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नईब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.

19:06 PM

DC vs RR Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए हैं. ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर को हल्की चोट है और इस कारण दोनों नहीं खेल रहे हैं. डोनोवन फरेरा और शुभम दुबे को मौका मिला है. दूसरी ओर, दिल्ली की टीम में ईशांत शर्मा और गुलबदीन नईब को शामिल किया गया है.

Trending news