IND vs ENG: खत्म हुआ लंबा इंतजार, गिल ने बल्ले से लगाई आग; 12 पारियों के बाद निकला टेस्ट शतक
Advertisement
trendingNow12093869

IND vs ENG: खत्म हुआ लंबा इंतजार, गिल ने बल्ले से लगाई आग; 12 पारियों के बाद निकला टेस्ट शतक

Shubman Gill: आखिरकार 12 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिल गया है. भारतीय फैंस की सबसे बड़ी टेंशन अब दूर हो गई है, क्योंकि टीम के मैच विनर शुभमन गिल फॉर्म में लौट आए हैं. शुभमन गिल ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. 

IND vs ENG: खत्म हुआ लंबा इंतजार, गिल ने बल्ले से लगाई आग; 12 पारियों के बाद निकला टेस्ट शतक

Shubman Gill Century: आखिरकार 12 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिल गया है. भारतीय फैंस की सबसे बड़ी टेंशन अब दूर हो गई है, क्योंकि टीम के मैच विनर शुभमन गिल फॉर्म में लौट आए हैं. शुभमन गिल ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोकते हुए अपने आलोचकों को अब खामोश कर दिया है. शुभमन गिल इससे पहले पिछली 12 टेस्ट पारियों में अर्धशतक तो दूर 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. शुभमन गिल 147 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए. 

गिल ने बल्ले से लगाई आग

शुभमन गिल लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से परेशान थे, लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट उनके करियर के लिए संभवत: सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है. शुभमन गिल पर टेस्ट टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था, लेकिन सही समय पर उन्होंने जबरदस्त कमबैक कर लिया है. शुभमन गिल ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में 132 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल भारत की दूसरी पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. रविवार को बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल का रौद्र रूप देखने को मिला है.  

शुभमन गिल ने ठोका तीसरा टेस्ट शतक 

शुभमन गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लय हासिल करने के बाद मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट महज 30 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर नाजुक मौके पर 81 रन जोड़े थे. शुभमन गिल ने इसके बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की. 

शुभमन गिल के रिकॉर्ड्स 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी. शुभमन गिल ने पिछली 13 टेस्ट पारियों से लेकर अभी तक 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0, 34 और 104 रन के स्कोर बनाए हैं. शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.61 की औसत से 1201 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन है.

Trending news