Virat Kohli: इस महारिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा
Advertisement
trendingNow11354026

Virat Kohli: इस महारिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा

Virat Kohli: 20 सितंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में विराट कोहली पक्के तौर पर इस महारिकॉर्ड को बना सकते हैं.

Virat Kohli

Virat Kohli Biggest Record: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब हैं, जिसे आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं छू पाया है. 20 सितंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में विराट कोहली पक्के तौर पर इस महारिकॉर्ड को बना सकते हैं.

इस महारिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली

विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 98 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा

विराट कोहली ने अब तक 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन बनाए हैं. 98 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन

2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 479 मैचों में 11831 रन

3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 410 मैचों में 11829 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 349 मैचों में 10902 रन

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 328 मैचों में 10870 रन

विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके

बता दें कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में शतक भी ठोका था. विराट कोहली ने इस मैच में 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. एशिया कप में कोहली ने 5 पारियों में 276 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.

कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं.  सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.  

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) - 71 शतक / रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक

3. कुमार संगाकारा  (श्रीलंका) - 63 शतक

4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक

5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक

Trending news