Rohit Sharma: 'दिल का बहुत अच्छा...' युवराज ने बताई रोहित शर्मा की खासियत, कप्तानी को लेकर भी पढ़े कसीदे
Advertisement
trendingNow12238293

Rohit Sharma: 'दिल का बहुत अच्छा...' युवराज ने बताई रोहित शर्मा की खासियत, कप्तानी को लेकर भी पढ़े कसीदे

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मौजूदा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. युवराज ने उनकी कप्तानी और इंसान के तौर पर उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. साथ ही युवराज ने रोहित की एक खासियत का भी जिक्र किया.

Rohit Sharma: 'दिल का बहुत अच्छा...' युवराज ने बताई रोहित शर्मा की खासियत, कप्तानी को लेकर भी पढ़े कसीदे

Yuvraj Singh Statement: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा समझदार कप्तान है और दबाव में अच्छे फैसले लेते हैं, जिससे टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिये उनकी मौजूदगी अहम होगी. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. इनके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम ने जगह बनाई थी. आइए जानते हैं युवराज ने रोहित के बारे में क्या कुछ कहा...

'रोहित की मौजूदगी अहम'

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान रोहित के हाथ में होगी. टी20 वर्ल्ड कप के ब्रांड अम्बैसडर युवराज ने आईसीसी से कहा, 'रोहित की मौजूदगी काफी अहम होगी. हमें अच्छे कप्तान और समझदार कप्तान की जरूरत है, जो दबाव में अच्छे फैसले ले सके. रोहित ऐसा ही कप्तान है.' बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी खिताब जीता था. 

भारत को रोहित जैसे कप्तान की जरूरत

युवराज का मानना है कि भारत को रोहित जैसे कप्तान की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'जब हम 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के फाइनल में हारे थे तब रोहित ही कप्तान था. उसने बतौर कप्तान पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. हमें उसके जैसे कप्तान की ही जरूरत है.' भारतीय टीम में 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित के सफर को युवराज ने करीब से देखा है. रोहित से पहली मुलाकात की याद के बारे में पूछने पर युवराज ने मजाकिया लहजे में कहा, 'बहुत खराब अंग्रेजी.' 

क्या है रोहित की खासियत?

युवराज ने रोहित शर्मा की खासियत का भी जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा, 'बहुत मजेदार शख्स है . बोरिवली (मुंबई) की सड़कों से हम उसे हमेशा छेड़ते आये हैं. लेकिन दिल का बहुत अच्छा है.' युवराज ने कहा, 'इतनी सफलता मिलने के बाद भी वह बदला नहीं है. यही रोहित शर्मा की खासियत है. हमेशा हंसी मजाक करता रहता है. बेहतरीन कप्तान और मेरे करीबी दोस्तों में से एक. मैं चाहता हूं कि वह वर्ल्ड कप जीते. वह इसका हकदार है.'

Trending news