आप तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी घी, ऐसे करें प्योरिटी टेस्ट

खाने को पौष्टिक

घी लोगों को खाने में खाना बहुत पसंद होता है. खाने को पौष्टिक बनाने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं.

मिलावटी घी

कई बार लोग बाजार से नकली घी ले आते हैं. मिलावटी घी से दिक्कतें होती हैं.

पहचान

आज आपको बताते हैं कैसे आप असली और नकली घी की पहचान कर सकते हैं.

नकली

आप अपनी हथेली से पता कर सकते हैं. घी को हथेली पर रखें अगर पिघल गया तो असली है. जमा रहे तो घी नकली हो सकता है.

नमक

नमक की भी आप मदद ले सकते हैं. एक चम्मच घी को गर्म करें और नमक मिक्स कर लें.

रंग

रंग से भी आप पता लगा सकते हैं. असली घी का कलर गर्म होने के बाद ब्राउन सा दिखने लगता है.

फ्रिज

घी को आप कंटेनर में डाले और कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. कंटेनर एकदम साफ होना चाहिए.

लेयर्स

अगर आपके घी में मिलावटी होगी तो, ये कई अलग-अलग लेयर्स में जमा हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story