Lice Home Remedies: कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, बालों से जूंओं का हो जाएगा सफाया
Advertisement
trendingNow11759338

Lice Home Remedies: कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, बालों से जूंओं का हो जाएगा सफाया

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. ये घरेलू नुस्खा जूंओं पर रामबाण असर दिखाता है. जैसे ही आप इसको बालों में आजमाते हैं तो सारी जूंएं खुद ब खुद बालों में ही अपनी दम तोड़ देती हैं. 

 

Lice Home Remedies: कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, बालों से जूंओं का हो जाएगा सफाया

Home Remedies to Get Rid of Lice Naturally: जब आप बालों की ठीक से केयर नहीं करते तो बालों में गंदगी भर जाती है जिसके चलते आपके बालों में जूंओं की समस्या होने लगती है. इससे बचने के लिए बालों को समय-समय पर धोकर देखभाल करना आवश्यक होता है. ऐसे में अगर आपके सिर में जूं की समस्या हो गई है तो आज हम आपके लिए बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. ये घरेलू नुस्खा जूंओं पर रामबाण असर दिखाता है. जैसे ही आप इसको बालों में आजमाते हैं तो सारी जूंएं खुद ब खुद बालों में ही अपनी दम तोड़ देती हैं. इसके साथ ये नुस्खा आपके बालों को हेल्दी बनाने में भी मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं (Home Remedies to Get Rid of Lice Naturally) बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा कैसे बनाएं.....

बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सामग्री-
एक कटोरी नारियल का तेल
कुछ कपूर की गोलियां

बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा कैसे बनाएं? (Home Remedies to Get Rid of Lice Naturally) 
बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमें एक कटोरी कोकोनट ऑयल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
इसके बाद आप इसमें कुछ कपूर की गोलियां डालकर मिला दें.
फिर आप इस तेल को तब तक गर्म करें जब तक कि गोलियां पिघल न जाएं.
इसके बाद आप गैस को बंद करके तेल को थोड़ा सा ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

बालों से जूं निकालने का घरेलू नुस्खा कैसे आजमाएं? (Home Remedies to Get Rid of Lice Naturally) 
बालों से जूं निकालने के लिए आप तैयार तेल को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप बालों की हल्की सी मसाज करके जूंओं वाली कंघी कर लें.
इस तेल को लगाने से जूंएं आपके बालों में ही मर जाती हैं. 
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news