हीरो ने जनवरी-मार्च में 943 करोड़ का मुनाफा कमाया, जानें कैसा रहा FY2023-24
Advertisement
trendingNow12240581

हीरो ने जनवरी-मार्च में 943 करोड़ का मुनाफा कमाया, जानें कैसा रहा FY2023-24

Hero Bike-Scooters: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का बीते फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत बढ़कर 943.46 करोड़ रुपये हो गया.

हीरो ने जनवरी-मार्च में 943 करोड़ का मुनाफा कमाया, जानें कैसा रहा FY2023-24

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का बीते फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) का शुद्ध लाभ 16.7 प्रतिशत बढ़कर 943.46 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 810.8 करोड़ रुपये रहा था. हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 9,616.68 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,434.28 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी के अनुसार, उसने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में 13.92 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 12.70 लाख यूनिट था. चौथी तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 8,427.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 7,508.94 करोड़ रुपये था. 

पूरे फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,742.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में यह 2.799.9 करोड़ रुपये था. फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की परिचालन आय 37,788.62 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 34,158.38 करोड़ रुपये थी. हीरो मोटोकॉर्प ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 56.21 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर उसने 53.29 यूनिट्स की बिक्री की थी.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘‘गत वर्ष में नए उत्पाद पेश करने, नेटवर्क अपग्रेड और ग्राहक संतुष्टि पर हमारा ध्यान देना हमें नई ऊंचाइयों पर ले गया..’’ भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि वृहद आर्थिक कारक उद्योग की वृद्धि में सहायक होंगे. जिंस की कीमतें स्थिर रहने, सामान्य मानसून की उम्मीद और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीद के साथ हम आगामी तिमाहियों में इस क्षेत्र के लिए कई अनुकूल परिस्थितियां देखते हैं.’’

Trending news