SRH vs LSG: हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ की टीम, सनराइजर्स ने 58 गेंद पर ही चेज कर लिए 166 रन
Advertisement
trendingNow12240000

SRH vs LSG: हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ की टीम, सनराइजर्स ने 58 गेंद पर ही चेज कर लिए 166 रन

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

SRH vs LSG:  हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ की टीम, सनराइजर्स ने 58 गेंद पर ही चेज कर लिए 166 रन
LIVE Blog

IPL 2024 SRH vs LSG : आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 296.67 का रहा. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 75 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक ने 267.86 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए.

इससे पहले लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 30 गेंद पर 55 और निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 48 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंद पर नाबाद 99 रन की साझेदारी की. कप्तान केएल राहुल 33 गेंद पर 29 और क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 3 और क्विंटन डिकॉक 2 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. 

प्लेऑफ के समीकरणों को देखते हुए दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी अहम था. सनराइजर्स को 12 मैचों में सातवीं जीत मिली है. उसके अब 14 अंक हो गए और वह अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.  वहीं, लखनऊ की टीम के अब 12 मैचों में 12 अंक ही हैं. टीम को इस मैच में हार के बाद भारी नुकसान हुआ है.

08 May 2024
22:24 PM

SRH vs LSG: सनराइजर्स की तूफानी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 58 गेंद में ही 166 रन के टारगेट को चेज कर लिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए. सनराइजर्स ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 167 रन बनाकर मैच को जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने छक्के से मैच को समाप्त कर दिया.

21:54 PM

SRH vs LSG Live Score: सनराइजर्स ने 5 ओवर में बनाए 87 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रन चेज में तूफानी शुरुआत की है. उसने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड ने 16 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वह 18 गेंद पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद पर 

21:19 PM

IPL 2024 SRH vs LSG Live: लखनऊ ने बना लिए 165 रन

खराब शुरुआत के बाद संभलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बना लिए. उसने सनराइजर्स को 166 रन का टारगेट दिया. टीम के लिए आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की नाबाद साझेदारी की. बदोनी 30 गेंद पर 55 और पूरन 26 गेंद पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

20:41 PM

IPL 2024 SRH vs LSG Live: क्रुणाल पांड्या हुए रनआउट

क्रुणाल पांड्या के रूप में लखनऊ को चौथा झटका लगा. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. क्रुणाल ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए. उन्हें सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट कर दिया. लखनऊ ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. आयुष बदोनी 12 गेंद पर 18 और निकोलस पूरन 8 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:26 PM

TATA IPL 2024 Live: राहुल की धीमी पारी समाप्त

केएल राहुल की धीमी पारी समाप्त हो गई है. उन्हें 10वें ओवर में पैट कमिंस ने आउट कर दिया. राहुल 33 गेंद पर 29 रन बनाकर टी नटराजन को कैच थमा बैठे. लखनऊ ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पांड्या 20 गेंद पर 24 और निकोलस पूरन 3 गेंद पर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:58 PM

SRH vs LSG Live Score Updates: स्टोइनिस भी आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को दूसरा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा. उन्हें भी भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बना लिया. भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोइनिस को सनवीर सिंह के हाथों कैच कराया. स्टोइनिस ने 5 गेंद पर 3 रन बनाए. लखनऊ ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 23 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 19 गेंद पर 16 और क्रुणाल पांड्या 5 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:47 PM

IPL 2024 SRH vs LSG Live: डिकॉक का नहीं चला बल्ला

क्विंटन डिकॉक का बल्ला इस मैच में नहीं चला. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें नीतीश रेड्डी के हाथों कैच करा दिया. डिकॉक ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. लखनऊ ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 11 गेंद पर 12 और मार्कस स्टोइनिस 2 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:40 PM

SRH vs LSG Live : लखनऊ की धीमी शुरुआत

सनराइजर्स के खिलाफ लखनऊ की पारी शुरू हो गई है. उसने इस विकेट पर धीमी शुरुआत की है. लखनऊ ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल 8 गेंद पर 11 और क्विंटन डिकॉक 4 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:26 PM

TATA IPL 2024 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

19:06 PM

SRH vs LSG Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई है. मोहसिन खान चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मयंक अग्रवाल की जगह सनवीर सिंह को टीम में रखा गया है. मार्को यानसेन की जगह विजयकांत व्यासकांत को टीम में लिया गया है.

Trending news