MS Dhoni: आज तक अजेय है धोनी का T20 वर्ल्ड कप में बनाया महारिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई एक्टिव प्लेयर
Advertisement
trendingNow12239600

MS Dhoni: आज तक अजेय है धोनी का T20 वर्ल्ड कप में बनाया महारिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई एक्टिव प्लेयर

T20 World Cup 2024: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीती है. 2007 में धोनी ने भारत को इस फॉर्मेट में चैंपियन बनाया था. इसके बाद से खिताब का सूखा पड़ा है. धोनी के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक महारिकॉर्ड भी है, जो आज तक नहीं टूटा है. 

MS Dhoni: आज तक अजेय है धोनी का T20 वर्ल्ड कप में बनाया महारिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई एक्टिव प्लेयर

MS Dhoni World Record in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है, जिसके लिए BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली टीम का ऐलान कर दिया है. 2007 के बाद से भारत यह टूर्नामेंट नहीं जीत सका है. धोनी की कप्तानी में 2007 में भारत ने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इसके बाद से आज तक टीम चैंपियन नहीं बन सकी है. भारत को अपनी कप्तानी में तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम के महारिकॉर्ड भी किया हुआ है, जो आज तक अजेय है. कोई एक्टिव क्रिकेटर भी उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं है.

धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, धोनी के नाम टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. धोनी 2007 से 2016 के बीच खेले गए सभी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे और उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए 32 शिकार गए, जिसमें 21 कैच और 11 स्टम्पिंग शामिल हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मैच खेले. उनके आस पास इस लिस्ट में कोई भी एक्टिव क्रिकेटर नहीं है. टॉप-10 में धोनी इकलौते भारतीय हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप-10 विकेटकीपर

एमएस धोनी (भारत) - 32 
कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 30 
दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज) - 27 
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 26 
क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) - 22 
मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 19 
जोस बटलर (इंग्लैंड) - 18 
मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया) - 17 
मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका) - 16 
मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) - 13 

T20 वर्ल्ड कप में धोनी के आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप में धोनी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 33 मैच खेले, जिसकी 29 पारियों में वह 529 रन बनाने में कामयाब रहे. इस टूर्नामेंट में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 45 रन रहा. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रनों के मामले में धोनी से आगे कोई भी दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं है. बतौर बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 27 मैचों में 81 की औसत से 1141 रन बनाए हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Trending news