Suryakumar Yadav: 'क्या सूर्यकुमार का DNA टेस्ट...', विस्फोटक शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए सूर्या; दिग्गज भी हुए मुरीद
Advertisement
trendingNow12237486

Suryakumar Yadav: 'क्या सूर्यकुमार का DNA टेस्ट...', विस्फोटक शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए सूर्या; दिग्गज भी हुए मुरीद

MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में तूफानी शतक ठोक कर सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर छा गए हैं. फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक उनकी तारीफ करते नहीं तक रहे. सूर्यकुमार ने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करे हुए नॉटआउट 102 रन की पारी खेली.

Suryakumar Yadav: 'क्या सूर्यकुमार का DNA टेस्ट...', विस्फोटक शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए सूर्या; दिग्गज भी हुए मुरीद

Social Media Reacts on Suryakumar Century: आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडिंयस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में हुआ यह यह मैच सूर्यकुमार के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों में नॉटआउट शतक ठोका और मुंबई इंडियंस को एकतरफा जीत दिला दी. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा IPL सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. सूर्यकुमार इस इस बेहतरीन पारी के दिग्गज भी मुरीद हो गए. सोशल मीडिया पर तमाम पूर्व क्रिकेटर्स पोस्ट शेयर कर रहे हैं. फैंस के कमेंट भी सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है.

'संकटमोचक' सूर्या की स्पेशल सेंचुरी

सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के तीन बल्लेबाज मात्र 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ एक बड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए मुंबई को जीत तक पहुंचाया. दोनों के बीच 143 रन की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रन की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से ही विनिंग सिक्स निकला.

सोशल मीडिया पर छाए

सूर्यकुमार की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. फैंस अपने-अपने अंदाज में पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

क्रिकेट दिग्गज भी आउट मुरीद

क्रिकेट के तमाम दिग्गज भी सूर्यकुमार की इस पारी के मुरीद हो गए. साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कभी किसी से सूर्यकुमार का DNA टेस्ट किया है? यह बंदा अलग है, अलग.' वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'लड़खड़ाई मुंबई इंडियंस के लिए सूर्या का मैच विनिंग 100. वर्ल्ड टी20 से पहले कमिंस की टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन कर उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट दिया है.

Trending news